दुल्हन का लंहगा फटा मिलने पर हुआ विवाद- 1 दर्जन अरेस्ट
बुलंदशहर। जनपद के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव में दुल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों में लंहगा खराब लाने की वजह से कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
एसएचओ बिनेश शर्मा ने बताया कि थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव बंसौटी में दुल्हन की बारात आई हुई थी। इसी दौरान जब दुल्हन को तैयार करने के लिये दूल्हा के ओर से लहंगा भेजा गया था तो वह लहंगा कहीं से थोड़ा फटा हुआ निकल गया। इस वजह से लड़की के ताऊ और बिचालियों के बीच कहानसुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसकी सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर थाना शिकारपुर पुलिस पहुंच गई। दंगा कर रहे लड़की पक्ष से 9 और लड़के पक्ष से 3 लोगों को हिरासत में लिया। एसएचओ बिनेश शर्मा ने दोनों पक्षों को समझा-बूझाकर शांतिपूर्वक शादी कराई, जब पुलिस द्वारा शादी कराई जा रही थी वहां मौजूदा लोग पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे थे।