फोन करके घर के बाहर बुलाए गए ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

गोपालगंज। घर के भीतर मौजूद ठेकेदार को फोन के माध्यम से मकान के बाहर बुलाते हुए बदमाशों ने गोली मारकर उसका मर्डर कर दिया। गोली लगने से ठेकेदार की मौके पर की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के पैठानपटटी गांव में रहने वाला लकड़ी ठेकेदार 28 वर्षीय छोटे आलम जिस समय बीती रात अपने घर पर मौजूद था तो इसी दौरान मोबाइल फोन पर काॅल के माध्यम से फोन करने वाले व्यक्ति ने ठेकेदार को बाहर बुलाया।
सऊदी अरब में रहकर लकड़ी का काम करने वाला छोटे आलम कुछ दिनों पहले ही अपने गांव लौटा था। फोन कॉल के बाद जैसे ही आलम घर से बाहर निकला तो इस दौरान पैठान पट्टी के रहने वाले आरोपी ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
गोली लगने से छोटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में गठित की गई एसआईटी के माध्यम से जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।