रुपए हड़पने को सिपाही को ही मार डाला- सीएम आवास पर तैनात था कांस्टेबल

रुपए हड़पने को सिपाही को ही मार डाला- सीएम आवास पर तैनात था कांस्टेबल

मेरठ। पत्नी की तंत्र मंत्र के माध्यम से हत्या करने के लिए दिए गए साढे 4 लाख रुपए की नगदी को हड़पने के लिए तांत्रिक ने सिपाही को ही मार डाला। मृतक सिपाही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर तैनात था। पुलिस द्वारा भागदौड़ करते हुए कांस्टेबल के हत्यारोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर तैनात दिल्ली पुलिस के सिपाही गोपीचंद की उत्तर प्रदेश के मेरठ में गला काट कर हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद कांस्टेबल के शव को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारोपी ने उसकी लाश को गंगा में बहा दिया।

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब 26 मार्च से लापता गोपीचंद की तलाश में लगी पुलिस ने मेरठ के तांत्रिक गणेशानंद उर्फ गणपत को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मेरठ के पूर्व एसपी लगातार सिपाही की बैंक ट्रांजैक्शन दिखाकर मीडिया को घुमाते रहे और बताया कि लापता हुए सिपाही पर कर्ज का बोझ चढ़ा हुआ है। संभवत वह कर्जदारों से बचने के लिये खुद ही लापता होने का नाटक कर रहा है। लेकिन तांत्रिक की गिरफ्तारी से पूर्व एसपी के तमाम दावों की पोल खुल गई।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया है कि सिपाही ने अपनी पत्नी को तंत्र मंत्र के माध्यम से मरवाने के लिए उसे साढे चार लाख रूपये दिए थे। तांत्रिक का कहना है कि वह तंत्र मंत्र के माध्यम से किसी को भी मारकर ठिकाने लगाने की क्षमता नहीं रखता हैं, लेकिन सिपाही की पत्नी की मौत नहीं होने पर तांत्रिक पर लगातार अपने रुपए वापस करने का दबाव बना रहा था। इन्हीं रूपयों को हड़पने के लिए उसने सिपाही गोपीचंद की गला काट कर हत्या कर दी और उसकी लाश को गंगा में बहा कर ठिकाने लगा दिया। पुलिस अब गंगा में ठिकाने लगाई गई सिपाही के शव की तलाश में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top