सरकारी काम से जा रहा था कांस्टेबल- हादसे में चली गई जान

मुजफ्फरनगर। मेरठ के परतापुर थाने में तैनात कांस्टेबल सरकारी कार्य से शामली जा रहा था। जब वह गांव बिरालसी में पहुंचा, तो अज्ञात वाहन ने उसकी कार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई।
जनपद शामली निवासी कपिल पुत्र कृष्णपाल मेरठ के परतापुर थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। आज वह किसी सरकारी कार्य से कार में सवार होकर शामली जा रहा था। जब वह चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बिरालसी में पहुंचा, तो उसकी कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं कार सवार कांस्टेबल कपिल इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना पाकर चरथावल थाना प्रभारी महेन्द्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया। कांस्टेबल के सिर में गहरी चोट लगी थी। चिकित्सकों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कपिल की मौत हो गई। पुलिस ने जब दुखद हादसे की सूचना परिजनों को दी, तो उनमें कोहराम मच गया।
