सिपाही ने घूस लेकर जेब में ठूंसी- वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित
अंबेडकर नगर। भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत घूस लेने के आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने पर कप्तान की ओर से की गई इस कार्यवाही से अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हंसवर थाने में तैनात सिपाही शशिकांत यादव को निलंबित कर दिया है और कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का निर्देश भी एसपी ने दिया है।
दरअसल जनपद के हंसवर थाने में सिपाही शशिकांत यादव का घूस लेने के बाद मिले पैसों की गिनती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि महिला के साथ की गई छेड़खानी के एक मामले को रफा दफा करने की एवज में निलंबित किए गए सिपाही ने 40000 रुपए घूस में लिए थे, जिस समय घूस में मिले पैसों की कांस्टेबल द्वारा गिनती की जा रही थी जो किसी ने भ्रष्टाचार के इस मामले का वीडियो बना लिया, जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक में घूसखोरी सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की है।