महिला दरोगा को प्रताड़ित करने वाले की 3 दीवान जी के साथ सिपाही सस्पेंड

महिला दरोगा को प्रताड़ित करने वाले की 3 दीवान जी के साथ सिपाही सस्पेंड

कासगंज। थाने के भीतर महिला दरोगा को भी थाने के तीन दीवान और सिपाही ने प्रताड़ित करने से नहीं बख्शा। महिला उपनिरीक्षक की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों दीवान जी के साथ प्रताड़ित करने के मामले में शामिल आरक्षी को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया है।

कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने महिला दरोगा के साथ सिपाही द्वारा प्रताड़ना की कार्यवाही किए जाने के मामले में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए महिला दारोगा की शिकायत के बाद बुधवार की देर रात एक आरक्षी एवं तीन मुख्य आरक्षियों को गलत राय देने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कासगंज के पुलिस अधीक्षक डीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया है कि महिला दरोगा को प्रताड़ित करने के मामले की जांच उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को सौंप दी है। जांच की कार्यवाही में जो भी तथ्य निकलकर अब सामने आएंगे उसी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कासगंज में तैनात महिला दरोगा को आरक्षी द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। महिला उपनिरीक्षक की ओर से की गई शिकायत के बाद एसपी द्वारा देर रात कार्यवाही करते हुए प्रताड़ना के मामले में शामिल एक आरक्षी तथा उसे गलत राय देने वाले तीन अन्य मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top