शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी कर रहा सिपाही सस्पेंड-मेडिकल जांच..

शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी कर रहा सिपाही सस्पेंड-मेडिकल जांच..

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत दारू के नशे में टल्ली होकर ड्यूटी करते हुए मिले सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। चार्ज संभालने के बाद एसएसपी द्वारा की गई 65 वीं से अधिक की इस कार्रवाई के अंतर्गत सस्पेंड किए गए सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की ओर से लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत मंगलवार की देर रात ड्यूटी के दौरान दारू के नशे में धुत मिले सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने तथा मेडिकल परीक्षण कराने पर सिपाही के दारु पीने की पुष्टि होने के मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने उप 112 पर तैनात सिपाही मनोज कुमार को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top