सरकारी बिलों में हेराफेरी का आरोपी आरक्षक निलंबित- पुलिस ने...
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले एक आरक्षक को सरकारी बिलों में हेराफेरी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने आरक्षक मुकेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं वित्त विभाग, ऑडिट आदि विभागों के कर्मचारियों की टीम ने शिवपुरी पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्वालियर से आई टीम द्वारा कर्मचारियों को किए गए सरकारी बिलों के भुगतानाओं की जांच की जा रही है तथा इस जांच में पिछले कुछ वर्षों के सभी भुगतान संबंधित दस्तावेजों को देखा जा रहा है।
अभी तक यह सामने आया है कि एक महिला के खाते में लगातार राशि भेजी जाती रही है। वह ना तो पुलिसकर्मी है और ना ही उसके बारे में कोई जानकारी है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि वह कंप्यूटर ऑपरेटर की पत्नी है। इसकी भी तस्दीक की जा रही है। अभी जांच जारी है।
वार्ता