गलत काम का अंजाम- शराब से मौत मामले में माफिया की संपत्ति कुर्क

गलत काम का अंजाम- शराब से मौत मामले में माफिया की संपत्ति कुर्क

प्रयागराज। जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की जान चली जाने के मामले में पुलिस ने अब सरकारी ठेका चलाने वाली एक महिला समेत चार शराब माफियाओं की अवैध संपत्ति को कुर्क कर लिया है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत तकरीबन 10 लाख 65 हजार रूपये होना बताई जा रही है।

रविवार को प्रयागराज पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फूलपुर में वर्ष 2020 की 20 नवंबर को जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की जान चली जाने के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत फूलपुर में नामजद आरोपी संगीता जायसवाल पत्नी श्याम बाबू जायसवाल तथा अगरा पट्टी थाना फूलपुर के रहने वाले एक अन्य आरोपी सुनील जायसवाल उर्फ कन्हैया जायसवाल पुत्र वीरेंद्र जायसवाल की चल अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है। इसके अलावा मनकापुर थाना सराय इनायत के रहने वाले शराब माफिया सुरेंद्र कुमार पटेल तथा अजय कुमार यादव पांडे जौनपुर की चल संपत्ति भी पुलिस द्वारा आज कुर्क कर ली गई है।

पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब माफियाओें की संपत्तियों की कीमत 10 लाख 65 हजार होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top