लापरवाही का अंजाम- कप्तान ने थाना प्रभारी व दरोगा को किया निलंबित
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा थाना मंडावर थानाध्यक्ष व मंडावर थाने पर ही तैनात एक दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी कर दिये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई से पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया है।
गौरतलब है कि 18 जुलाई 2024 को थाना मंडावर इलाके में मारपीट की घटना हुई थी। थाना मंडावर इलाके में लगे एक मेले में पास की ही एक युवती मेले में घूमने के लिये आई हुई थी। इसी दौरान युवती के साथ किसी ने बदतमीजी कर दी। युवती के चाचा को बात का पता लगा तो उन्होंने युव युवक से बात करना चाही लेकिन दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट तक पहुंची, जिसमें जमकर लाठी-डंडे भी चले। मारपीट की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के पश्चात पुलिस अफसरों के बात संज्ञान में आने के बाद थानाध्यक्ष ने मामले की खानापूर्ति करते हुए चार लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया गया था।
बतााय जा रहा है कि उक्त घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष द्वारा न तो अफसरों को जानकारी दी गई और न ही कार्रवाई की गई थी। बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पूछा गया तो भ्रामक जानकारी देने व प्रार्थी की तहरीर मिलने के बाद कोई मुकदमा कायम नहीं किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा केस दर्ज किया गया था। क्षेत्राधिकारी नगर की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी अभिषेक द्वारा थाना मंडावर के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा एक और कार्रवाई की गई। थाने में कार्यरत दरोगा द्वारा टोकन पर दिये गये प्रार्थना पत्र की जांच के दौरान गहनता से जांच न कर खानापूर्ति करते हुए पूछताछ की किये बिना ही वापस आ जाने के मामले में सीओ की रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एसपी द्वारा दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिये हैं।