फरियादियों को नहीं पड़ेगा भटकना- थाने में ही टाइप होंगे शिकायत पत्र

फरियादियों को नहीं पड़ेगा भटकना- थाने में ही टाइप होंगे शिकायत पत्र

शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की ओर से की गई एक बड़ी पहल के अंतर्गत जनसुनवाई में आने वाले लोगों को अपने शिकायती पत्र टाइप कराने की सुविधा थाने में ही उपलब्ध कराई गई है। एक पुलिसकर्मी को फरियादियों के शिकायती पत्र टाइप करने के लिए तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई इस बड़ी पहल की अब जमकर सराहना हो रही है।

दरअसल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की ओर से मंगलवार को की जाने वाली जनसुनवाई में अनेक लोग अपनी शिकायत लेकर आते हैं। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो शिकायती पत्र हाथ से लिखकर ले आते हैं जबकि अनेक लोग ऐसे भी होते हैं जो लिखा पढ़ी का ज्ञान नहीं होने की वजह से मौखिक रूप से ही एसपी के सामने हाजिर होकर अपनी शिकायतें बताते हैं।

अब ऐसे लोगों की सुविधा के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से थाने में एक पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है, जिसका काम जन सुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आने वाले पीड़ित का शिकायती पत्र टाइप करना होगा। पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई इस बड़ी पहल के बाद अब शिकायतकर्ताओं को अपनी शिकायत टाइप कराने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा और उसे इनके ऊपर होने वाले खर्च से भी छुटकारा मिलेगा। पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई इस बड़ी पहल की अब नागरिकों द्वारा जमकर सराहना की जा रही है।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

epmty
epmty
Top