फांसी का फंदा लगाकर कर ली खुदकुशी

श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना क्षेेंत्र में प्रेमनगर में आज एक युवक ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
टाउन थाना में सब इंस्पेक्टर पूर्णसिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 38 के प्रेमनगर निवासी अजीत सिंह राणा (28) का शव उसके घर के एक कमरे में सुबह फंदे पर लटका हुआ मिला। परिवारजनों ने दरवाजे के साथ की खिड़की को थोड़ा तो अंदर अजीतसिंह फंदे पर लटक रहा था। खिड़की से ही हाथ डालकर उन्होंने दरवाजे को खोला।
मृतक शादीशुदा था और मजदूरी करता था। उसके द्वारा खुदकुशी कर लेने के कारणों का अभी पता नहीं चला। परिवार जनों ने पूछताछ करने पर अनभिज्ञता व्यक्त की है। मृतक के चाचा नत्थूराम राणा द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty