बोले कमिश्नर- सर्वे के दौरान पथराव के साथ छतों के ऊपर से की गई फायरिंग

बोले कमिश्नर- सर्वे के दौरान पथराव के साथ छतों के ऊपर से की गई फायरिंग

संभल। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ द्वारा किए गए पथराव और हिंसा की घटना को लेकर मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा है कि भीड़ ने छतों के ऊपर से फायरिंग की है और पथराव की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए हिंसा के मुकाम तक पहुंचा है।

रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ द्वारा की गई हिंसा की घटनाओं को लेकर मुरादाबाद कमिश्नर आंजानेय कुमार सिंह ने कहा है कि सर्वे का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था। लेकिन सर्वे के दौरान अचानक से चंद मिनट के भीतर इकट्ठा हुई तकरीबन 3000 लोगों की भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा है कि पुलिस ने उन्मादियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जब आंसू गैस का इस्तेमाल किया तो छतों के ऊपर से पुलिस को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई। उन्होंने कहा है कि पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

उन्होंने बताया है कि संभल के दीपा सराय में पथराव की एक और घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के सिलसिले में दो महिलाओं समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। कमिश्नर ने कहा है कि असमाजिक तत्वों द्वारा निहित स्वार्थ की वजह से 10 साल से लेकर 14 साल के बच्चों को मोर्चे पर रखा गया है। कई वाहन भी आज के हवाले किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि आगजनी और पथराव के सटीक आंकड़े अभी आना बाकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top