कमिश्नर का दावा तमंचे से चली गोलियों से हुई है चार की मौत- होगी....

कमिश्नर का दावा तमंचे से चली गोलियों से हुई है चार की मौत- होगी....

संभल। मुरादाबाद कमिश्नर आञ्जनेय कुमार की ओर से किए गए बड़े दावे में कहा गया है कि संभल में हुई हिंसा में अभी तक जिन चार लोगों की मौत हुई है उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि देसी बंदूक से चली गोली से चारों की मौत हुई है‌। उन्होंने कहा कि हिंसा के इस बड़े मामले की जांच पुलिस करेगी।

सोमवार को मुरादाबाद कमिश्नर आञ्जनेय कुमार ने कहा है कि संभल में रविवार को हुई हिंसा की घटना में जिन चार युवकों की मौत हुई है उन सभी का पोस्टमार्टम किया जा चुका है।

कमिश्नर ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने से पता चला है कि हिंसा में चारों युवकों की मौत देसी बंदूक यानी तमंचे से चली गोलियों से हुई है। उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा इस मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों ने युवाओं को उकसाकर संभल में हिंसा की घटना को अंजाम दिलाया है।

मुरादाबाद कमिश्नर ने हिंसा की घटना में हुई चार युवकों की मौत के मामले को लेकर मजिस्ट्रेटीय जांच के आदेश दिए हैं। मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा है कि संभल में हुई पथराव की घटना में शामिल ज्यादातर युवकों की उम्र इस समय पढ़ाई लिखाई की है। लेकिन कुछ लोगों के उकसावे में आकर उन्होंने बवाल की घटना को अंजाम दिया है।

उधर सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने अपने विरुद्ध दायर हुई एफआईआर के बाद कहा है कि संभल में हुई घटना एक पूर्व नियोजित साजिश है, पूरे देश में मुसलमान को निशाना बनाया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top