कमिश्नर एवं डीआईजी ने तहसील दिवस में सुनी समस्याएं-कराया निदान

कमिश्नर एवं डीआईजी ने तहसील दिवस में सुनी समस्याएं-कराया निदान

मुजफ्फरनगर। जनपद की चार तहसीलों में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 162 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 6 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही निस्तारण कराया गया। जानसठ तहसील में मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी। भूमि विवाद अथवा पुलिस प्रशासन से जुड़ी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश डीआईजी ने पुलिस को दिए।

शनिवार को जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के द्वारा खतौली में पहुंचकर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 9 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 02 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। जिलाधिकारी ने लेखपालो को सख्त निर्देश दिये कि सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी मामलो से जुडी समस्याओ का निस्तारण कराये ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार, उप जिलाधिकारी खतौली, सी0ओ0 खतौली, तहसीलदार खतौली सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

इसी प्रकार तहसील जानसठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 28 शिकायते प्राप्त हुई 01 का निस्तारण मौके पर कराया गया।

तहसील बुढाना में 34 शिकायतें प्राप्त हुई 01 का निस्तारण मौके पर कराया गया तथा तहसील सदर में 31 शिकायते प्राप्त हुई 02 का निस्तारण मौके पर कराया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top