कमांडर का एक्शन- थानेदार लाइन हाजिर- कई दरोगा किये इधर से उधर

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत एक थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर करते हुए कई दरोगाओं को तबादला कर इधर से उधर किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत साल के पहले ही दिन तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए नगीना के थाना अध्यक्ष हरिओम सिंह चौहान को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। स्वाट टीम में तैनात तेजपाल सिंह को अब नगीना थाने के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से देर रात किए गए फेरबदल के अंतर्गत आबकारी चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अवनीत मान को अब स्वाट टीम में भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर ललित कुमार को पुलिस लाइन से थाना किरतपुर पर तैनाती दी गई है।
सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह मलिक को पुलिस लाइन से प्रभारी चौक स्वामी विवेकानंद थाना अफजलगढ़ नियुक्त किया है।
सब इंस्पेक्टर सुरेश पाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली शहर की आबकारी चौकी का प्रभारी बनाया है।