कोयला चोरों ने दिखाया साहस- सीआईएसएफ का सामना- डटकर चली गोलियां
नई दिल्ली। कोयला चोरी करने के लिए पहुंचे चोरों को जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने रोका तो दोनों के बीच जोरदार झड़प हो गई। आमने-सामने की गोलीबारी से इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। सीआईएसएफ के जवानों की गोलियों की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धनबाद जिले के कतरास स्थित ब्लाक-2 क्षेत्र के अंतर्गत बेनीडीह लिंक रेलवे साइड पर शनिवार की देर रात जब सीआईएसएफ के जवान पहरा देते हुए वहां की चौकसी कर रहे थे तो आधी रात के बाद कोयला चोरी करने के लिए पहुंचे लोगों की सीआईएसएफ के जवानों के साथ भिड़ंत हो गई।
दोनों तरफ से एक दूसरे पर गोली चलाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। सीआईएसएफ के जवानों की गोलियों की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। मारे गए लोगों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम बाघमारा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल घटना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने मौके से 21 बाइक भी बरामद की है।