कोयला घोटाला मामला: सीबीआई ने मोलॉय घटक के आवास पर छापेमारी की

कोयला घोटाला मामला: सीबीआई ने मोलॉय घटक के आवास पर छापेमारी की

कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीमों ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल कानून मंत्री मोलॉय घटक के आसनसोल में स्थित आवास में कथित कोयला घोटाला मामले के संबंध में छापेमारी की है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्राें ने बताया कि कोयला घोटाले के सिलसिले में राज्य की ममता बनर्जी सरकार के वरिष्ठ मंत्री के तीन आवासों पर आज छापेमारी की जा रही है।

इससे पहले घटक को पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में कोयले की कथित तस्करी से संबंधित सवालों के लिए सीबीआई की ओर से कई समन भेजे गए थे। जिसके बाद सीबीआई की दो अलग-अलग टीमों ने आज से उनके तीन आवासों पर छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि कानून मत्री के पुराने और नए घरों पर सीबीआई की दो अलग-अलग टीमें देखी गईं। केंद्रीय बलों ने उनके घरों को घेर लिया है। सीबीआई टीम की एक महिला अधिकारी भी है। उन्होंने कहा यह अभी पता नही चला है कि मंत्री नए घर में मौजूद थे या नहीं।

उन्होंने बताया कि सीबीआई टीम जब घटक के पुराने घर पर पहुंची, तब उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा बंद पाया। सूत्रों के अनुसार कोलकाता में सात अन्य स्थानों पर भी सीबीआई की छापेमारी जारी है। सीबीआई जो चिटफंड, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की अवैध नियुक्ति, साथ ही पशु तस्करी सहित कई अन्य घोटालों की जांच कर रही है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया है।

कोयला तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के घेरे में थे। सीबीआई ने नवंबर 2020 में कोयला तस्करी का मामला दर्ज किया। उन्हें यह संदेह था कि हजारों करोड़ रुपये के अवैध रूप से खनन किए गए कोयले को राज्य के पश्चिमी हिस्सों में बलपूर्वक एक समूह द्वारा बेचा गया था। जहां ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कई खदानें चलती हैं। घटक ने घोटाले के सिलसिले में ईडी के कई अन्य समनों को भी नजरअंदाज किया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top