बादल फटा -कई मकान क्षतिग्रस्त

श्रीनगर । मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में सोमवार तड़के बादल फटने के बाद अचानक आयी बाढ़ से कई मकान और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि वटलार गांव में बादल फटने से एक नदी में बाढ़ आ गयी। बाढ़ की चपेट में कई मकान और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की संयुक्त टीम ने संवेदनशील स्थानों से लोगों को निकालने के लिए इलाके में बचाव अभियान शुरू कर दिया है। क्षेत्र में सड़क संपर्क बहाल करने का काम भी जारी है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty