SSP से क्लीनचिट तो DGP से शिकायत के बाद सिपाही लाइन हाजिर

मेरठ। रिश्वत लेने के मामले में एसएसपी से क्लीन चिट पाने वाले सिपाही मोनू को डीजीपी से शिकायत होने के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मेरठ के भावनपुर थाना इलाके के अब्दुल्लापुर से अजहरुद्दीन लापता हुआ था। बताया जाता है की दंपति के बीच विवाद होने के कारण घर से जबरदस्ती सामान निकलवाने का सिपाही मोनू पर आरोप लगा था कि उसने विपक्षी पार्टी से पैसे लेकर दंपति विवाद में दखल दिया है।
बताया जाता है कि सिपाही मोनू की शिकायत एसएसपी मेरठ से की गई थी लेकिन बाद में एसएसपी मेरठ ने सिपाही मोनू को क्लीन चिट दे दी थी। पैसे लेने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। एसएससी से क्लीन चिट मिलने के बाद पीड़ित ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी से शिकायत की। जैसे ही डीजीपी से शिकायत हुई ऐसे ही एसएसपी मेरठ ने सिपाही मोनू को लाइन हाजिर कर दिया है । सोशल मीडिया पर सिपाही के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल भी हो रहा है।