हाईवे पर पुलिस में बदमाशों के बीच धांय धांय- 5 अरेस्ट, दो को लगी गोली

मुजफ्फरनगर। हाईवे पर खड़ी रहने वाली गाड़ियों से डीजल एवं स्ट्पनी चोरी करने वाले बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से पुलिस की गोली लगने से घायल हुए दो बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी किया गया डीजल एवं स्ट्पनियों के अलावा, तीन रिम, इंडिका कार, दो ट्रक एवं हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में जनपद की थाना फुगाना पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ- करनाल हाईवे पर फ्लाईओवर के पास कुछ संदिग्ध बदमाश चोरी का सामान लेकर खड़े हुए हैं।

मुखबिर से मिली सूचना के तुरंत बाद थाना अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।
किसी तरह अपना बचाव करते हुए पुलिस ने जब जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो पुलिस की गोली दो बदमाशों को जाकर लगी, जिसके चलते दोनों बदमाश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान बाकी बचे बदमाश जंगल की तरफ भाग खड़े हुए। लेकिन सजगता बरत रही पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन चलाकर तीन और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी देहात ने बताया है कि एनकाउंटर में घायल हुए दोनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान गुलफाम, राशिद, सलमान, सलीम और इंतजार के रूप में हुई है।
एसपी देहात ने बताया है कि पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश राशिद और गुलफाम का लंबा आपराधिक इतिहास है। राशिद पर जहां हत्या के प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत तेरह मामले दर्ज है, जबकि गुलफाम ड्रग्स तस्करी और धोखाधड़ी के मामलों में वांछित चल रहा था।
उन्होंने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश हाईवे पर खड़े ट्रकों को निशाना बनाते हुए एक बदमाश ट्रक को अपने वाहन के पास खड़ा कर कुछ ही मिनट में उसमें से डीजल और स्टेपनी गायब कर देते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन तमंचे, 6 कारतूस, दो खोखे तथा दो चाकू भी बरामद किए हैं।