शहर कोतवाल लाइन हाजिर

बिजनौर। शहर कोतवाल पर एसपी की गाज गिरी है। शहर कोतवाल को लाईन हाजिर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एसपी बिजनौर डाॅ. धर्मवीर सिंह ने शहर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने बताया कि शहर कोतवाल का कार्य असंतोषजनक था, इसी के चलते उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।
वहीं चर्चा यह भी है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के दौरे के दौरान किसानों ने काले झंडे दिखाये थे। इस मामले में कोतवाल द्वारा घोर लापरवाही बरतने का मामला संज्ञान में आया था, जिसके कारण उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। चर्चा है कि इस मामले में और भी कई कर्मियों पर गाज गिर सकती है।



Next Story
epmty
epmty