चौकी इंचार्ज दरोगा ने झेला चाइनीज मांझे का दंश- कर देता गर्दन अलग

चौकी इंचार्ज दरोगा ने झेला चाइनीज मांझे का दंश- कर देता गर्दन अलग

पीलीभीत। चौकी इंचार्ज दरोगा चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गर्दन कटने से बाल-बाल बचे दरोगा को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने काफी समय के भागीरथ प्रयासों के बाद दरोगा के मुंह पर टांके भरे।

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे पीलीभीत जनपद के थाने की चौकी पर तैनात दरोगा कमलेश यादव का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक चौकी इंचार्ज दरोगा कमलेश यादव अपने वाहन पर सवार होकर किसी मामले की छानबीन के लिए मौके पर जा रहे थे। रास्ते में आसमान में उड़ रही कटी पतंग की डोर जैसे ही उनके ऊपर पड़ी तो उसने दरोगा को अपनी चपेट में ले लिया। चाईनीज मांझे की डोर दरोगा के मुंह के नीचे ठोड़ी के आर-पार निकलने को तैयार थी लेकिन किसी तरह से दरोगा ने गर्दन के आर-पार होने जा रहे मांझे की चपेट में आने से खुद को बचाया। लेकिन उस समय तक मांझा उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर चुका था।

मौके पर इकट्टा हुए लोग तुरंत दरोगा को नजदीक के अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने अथक भगीरथ प्रयासों के बाद दारोगा की ठोडी के नीचे काफी दूर तक कटे हिस्से के टांके भरे और उनके जख्म की सिलाई की। गौरतलब है कि अदालत और सरकार की ओर से चाइनीज़ मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके चाईनीज मांझे की चपेट में आकर दारोगा का घायल होना इस बात की तस्दीक कर रहा है कि भले ही अदालत और सरकार की ओर से चाइनीज़ मांझे पर रोक लगा दी गई है। लेकिन पुलिस और प्रशासन चाइनीज को बाजार से दूर रखने में पूरी तरह से असफल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top