चोरी और सीनाजोरी- नौकरानी ने चुराये जेवर- सेल्फी लेकर बनाई डीपी

चोरी और सीनाजोरी- नौकरानी ने चुराये जेवर- सेल्फी लेकर बनाई डीपी

भोपाल। निजी हॉस्पिटल खोलकर प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक के घर में सहायक का काम करने वाली युवती ने डॉक्टर के घर से तकरीबन 5000000 रुपए की कीमत के गहने और नगदी चोरी कर ली। नौकरानी ने चोरी और सीनाजोरी की राह पर चलते हुए इत्मीनान के साथ चोरी किए माल के संग सेल्फी खींची और उसे व्हाट्सएप की डीपी पर लगा दी। डीपी को देखकर चिकित्सक की पत्नी का माथा ठनका। लॉकअप से जेवरात गायब मिलने पर चिकित्सक ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने चोरनी महिला की तलाश में भागदौड करते हुए उसे अंततः गिरफ्तार कर ही लिया।


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की निशांत कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव ने इलाके में अपना निजी हॉस्पिटल स्थापित कर रखा है। चिकित्सक के यहां पिछले 10-12 सालों से एक महिला सहायक के तौर पर काम कर रही थी। आरोप है कि धीरे-धीरे नौकरानी की जब नीयत डोलने लगी तो वह चिकित्सक के यहां से नगदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान गायब कर अपने घर ले जाने लगी। चिकित्सक दंपति को जब नौकरानी की गतिविधियों पर शक हुआ तो उन्होंने उससे अपने यहां काम कराने से इंकार कर दिया।


लेकिन चिकित्सक दंपत्ति को इस बात का पता नहीं था कि नौकरी से निकाली गई महिला उनके यहां से चोरी कर कितना बड़ा नुकसान कर चुकी है। चिकित्सक दंपत्ति को महिला द्वारा भारी-भरकम नुकसान पहुंचाने की उस समय जानकारी हुई जब 17 मई बुधवार को चिकित्सक की पत्नी ने नौकरानी को उसकी व्हाट्सएप डीपी पर अपने खास झुमके पहने हुए देखा। नौकरानी को अपने झुमके पहने देखकर चिकित्सक की पत्नी का दिमाग भीतर तक बुरी तरह से हिल गया। चिकित्सक की पत्नी ने तुरंत कमरे में पहुंचकर अपना लॉकर चेक किया तो उसमें रखें झुमके गायब थे जो नौकरानी के कानों पर सजे दिखाई दे रहे थे।

डॉक्टर की पत्नी ने तुरंत टीटी नगर थाना पुलिस स्टेशन पहुंचकर नौकरानी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई। पुलिस ने चोरी करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में पता चला कि चिकित्सक के यहां केवल 8000 रूपये प्रति महीने की नौकरी करने वाली महिला के घर में एयर कंडीशनर से लेकर सभी आधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद है। पुलिस अब मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top