चाइनीज मांझा ले गया सेना के जवान की जान गर्दन काटने से हुई मौत
हैदराबाद। पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे सेना के जवान की चाइनीज मांझे ने जान ले ली है। फ्लाई ओवर पर हुई इस दर्दनाक घटना में सेना के जवान की गर्दन काटने से मौत हो गई है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए गैर इरादतन हत्या के अंतर्गत मुकदमा कायम किया है।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के लंगर हाउस में इंद्रा रेड्डी फ्लाई ओवर पर हुई दर्दनाक घटना के अंतर्गत बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ जा रहे 30 वर्षीय सेवा के जवान नाइक कागीथला कोटेश्वर रेड्डी की मौत हो गई है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जनपद के पैददावाल्तूरू के मूल निवासी सेवा के जवान जिस समय अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तो इंद्रा रेड्डी फ्लाई ओवर पर पहुंचते ही उनके गले में चाइनीज मांझा निपट गया। जिससे उनकी गर्दन कट गई और वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। मौके पर जमा हुए लोगों ने तुरंत घायल हुए सेना के जवान को अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
सेना के जवान की मौत को लेकर लंगर हाउस पुलिस थाने में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उस्मानिया अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम के बाद सेना के जवान के शव को सेना के अफसरों के हवाले कर दिया गया है।