रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा मिला BJP नेता के घर- छह गिरफ्तार

मथुरा। रेलवे स्टेशन से चोरी हुए बच्चे को जीआरपी एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है। चोरी हुआ बच्चा फिरोजाबाद में बीजेपी नेता एवं वार्ड पार्षद के घर से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि चोरी हुए बच्चे को गिरोह द्वारा बीजेपी नेता को 100000 रूपये में बेच दिया गया था। पुलिस ने इस सिलसिले में दो महिलाओं एवं चार पुरुषों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म से इसी महीने की 24 अगस्त को चोरी हुए बच्चे को जीआरपी एवं एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही के अंतर्गत सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया है। बच्चे की बरामदगी फिरोजाबाद में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं वार्ड पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से की गई है।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता एवं पार्षद विनीता तथा उसके पति ने बरामद हुए बच्चे को एक नर्स से लिया था। इससे पहले चोरी हुए बच्चे के संबध में मथुरा पुलिस मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुट गई थी। पुलिस द्वारा इस सिलसिले में कई लोगों को पूछताछ के लिए जब हिरासत में लिया गया तो यह बात सामने आई कि रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा फिरोजाबाद में भाजपा नेता एवं पार्षद विनीता अग्रवाल और उसके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल के घर पर है।
थाना दक्षिण प्रभारी राजनाथ सिंह ने इस सिलसिले में बताया है कि मथुरा की जीआरपी पुलिस फिरोजाबाद से बरामद किए गए बच्चे के साथ भाजपा पार्षद एवं उसके पति को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर आई हैं।