दुकानों पर काम करते मिले बाल श्रमिक- कराए 5 बच्चे मुक्त
हापुड़। अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के मौके पर श्रम विभाग की ओर से चलाए गए छापामार अभियान के अंतर्गत विभिन्न दुकानों पर काम कर रहे बाल श्रमिक मुक्त कराए गए। श्रम विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए 5 बाल श्रमिक मुक्त कराए।
रविवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के मौके पर श्रम विभाग की ओर से मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छापामार कार्यवाही की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अभिषेक त्यागी की अगुवाई में चलाए गए बाल श्रमिक ऑपरेशन मुक्ति अभियान में सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी के साथ श्रम अधिकारी रामाशीष, एएचटीयू प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह यादव ने शहर के कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही।
जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी रिंकू सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता हुमां चौधरी एवं मुकेश कुमार आंकड़ा विश्लेषण के सहयोग से श्रम विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए 5 बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया।
उल्लेखनीय है कि इलाके में खुले रेस्टोरेंट एवं ढाबों के साथ अनेक स्थानों पर बच्चे काम करते हुए दिखाई देते हैं। जबकि बालश्रम कराना दंडनीय अपराध है। ढाबों, रेस्टोरेंट व दुकानों पर काम करने वाले बच्चों की उम्र स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले बच्चों की है।