धोखा- दोस्त ने ही मारी दोस्त को गोली

धोखा- दोस्त ने ही मारी दोस्त को गोली

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद एक युवक ने दोस्त को गोली मार दी।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इटावा शहर के मेवाती टोला निवासी कासिर अपने साथियों के साथ कार से जा रहा था कि फफूंद-पाता बाईपास पर पहुंचते ही कार रोककर यह लोग उतरे और इनमें किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बात इतनी बढ़ी कि उन युवकों में शामिल एक युवक ने कासिर के गोली मार दी जो उसके बाएं कंधे में घुसकर पार हो गई। गोली लगते ही कासिर सड़क पर गिर गया और उसके साथ आये साथी कार लेकर भाग निकले।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल कासिर को अस्पताल ले गई जहां उसकी गम्भीर हालत देख चिकित्सकों ने रिम्स सैफई रेफर कर दिया। गोली किसने मारी और क्यों मारी इसको लेकर पुलिस का कहना है कि अभी युवक बोल नहीं पा रहा है उसने केवल एक नाम फैसल निवासी मेवाती टोला का नाम बताया है, अभी घटना की कोई तहरीर नही दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top