यूपी पुलिस के साथ एनकाउंटर में 1 लाख रुपए का इनामी चवन्नी हुआ चित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस का एनकाउंटर अभियान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी यूपी पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश चवन्नी को एनकाउंटर में चित कर दिया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से यूपी पुलिस और बदमाशों का जब-जब आमना सामना हुआ है तब - तब बदमाशों को मात ही खानी पड़ रही है। इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ और जौनपुर जिले की एसओजी को सूचना मिली कि एक लाख रुपए का इनामी बदमाश सुमित कुमार उर्फ चवन्नी किसी वारदात की अंजाम वारदात को अंजाम देने के लिए बदलापुर थाना इलाके की पीली नदी के पास है।
इस सूचना के बाद यूपी एसटीएफ के डीके शाही और उनकी टीम तथा जौनपुर के पुलिस कप्तान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा और उनकी एसओजी टीम ने सुमित सिंह उर्फ चवन्नी को घेर लिया। पुलिस का कहना है कि सुमित सिंह उर्फ चवन्नी ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया जिसके कारण बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस एनकाउंटर में एक लाख रुपए का इनामी सुमित चवन्नी ढेर हो गया। बताया जाता है कि सुमित सिंह उर्फ चवन्नी मऊ जनपद का रहने वाला था तथा बिहार के चर्चित शहाबुद्दीन तथा अन्य गिरोह के लिए काम कर चुका था। पुलिस ने सुमित से एक एक-47 राइफल और 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद की है। सुमित उर्फ चवन्नी पर जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ सहित कई जिलों में लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज थे।