युवक की हिरासत में मौत पर बवाल- भीड़ का थाने पर हमला- महिला ASP घायल

बलरामपुर। हिरासत में लिए गए युवक की मौत के बाद हुए भारी बवाल में उग्र हुई भीड़ में थाने पर हमला बोल दिया और जमकर पथराव करते हुए तोड़फोड़ की। इस हमले में घायल हुई महिला एएसपी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस गैस का इस्तेमाल कर भीड़ को बलपूर्वक खदेड़ना पड़ा।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जनपद की कोतवाली में स्वास्थ्य कर्मी गुरुचंद मंडल की मौत के बाद बड़ा बवाल हो गया है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को जिस समय मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तो उसी समय विरोध करने के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने पत्थर बाजी करनी शुरू कर दी, जिससे मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।
पब्लिक द्वारा की गई हिंसा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे जब चोटिल हो गई तो मौके पर अफरा तफरी के हालात हो गए। पुलिस के अधिकारी उग्र हुई भीड़ को समझाने में जुटे हुए थे, लेकिन जब भीड़ बेकाबू होने लगी और हालात बिगड़ते हुए लगे तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ हुड़दंग काट रही भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया।
जिससे मौके पर मौजूद पुलिस इधर-उधर भाग पड़ी। जख्मी हुई एएसपी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया गया है। पुलिस ने अपनी मौजूदगी के बीच मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। फिलहाल घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।