कारोबारी की पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल- मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

कारोबारी की पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल- मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

लखनऊ। कारोबारी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत को लेकर राजधानी में बवाल खड़ा हो गया है। मृतक की पत्नी और मां के साथ इलाके के लोग मंत्री के आवास के सामने शव के साथ धरना देकर बैठ गए हैं। विरोध बढ़ता हुआ देखकर पुलिस शव को उठाकर अब मृतक के घर ले गई है।

रविवार को लखनऊ पुलिस की कस्टडी में हुई कारोबारी मोहित पांडे की मौत का मामला बुरी तरह से गर्म हो गया है। रविवार को मृतक की पत्नी और उसकी मां इलाके के लोगों के साथ मृतक कारोबारी के शव को लेकर विभूति खंड में मंत्री के आवास के सामने पहुंच गए और वहां धरना देकर बैठ गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो धरना दे रहे लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन बाद में विरोध को बढ़ते हुए देखकर पुलिस मृतक के शव को उठाकर उसके घर ले गई है।

इस दौरान विरोध जताने के लिए मौके पर पहुंची सपा नेत्री पूजा शुक्ला भी जब सड़क पर बैठ गई तो पुलिस उन्हें घसीट कर वहां से ले गई और बाद में हिरासत में ले लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top