बाइक की आवाज बदलना पड़ा महंगा- पुलिस ने किये 34 वाहन सीज

बाइक की आवाज बदलना पड़ा महंगा- पुलिस ने किये 34 वाहन सीज

शामली। कुछ लोग बाइकों का साइलेंसर बदल लेते हैं, जिससे की उनकी बाइक आवाज कर सके। लेकिन वह यह नहीं सोचते हैं कि उनके इस शौंक से किसी को नुकसान भी हो सकता है। आमतौर पर देखा जाता है कि जब कोई बाइक वाला पटाखा छोड़ता है या उनकी बराबर से आवाज करने वाली बाइक जाती है तो लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए एसपी शामली सुकीर्ति माधव द्वारा अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत शामली पुलिस द्वारा बुलेट/अन्य मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलकर आवाज करने वाली 34 मोटरसाइकिलों को सीज किया है।


गौरतलब है कि दिनांक 3 मार्च 2022 को एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये गये धमाका करने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के विरूद्व अभियान के क्रम मे जनपद शामली पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों मे अभियान चलाकर चेकिंग के दौरान 34 बुलेट मोटरसाइकिल जिनका साइलेंसर बदलकर तेज आवाज़/ पटाखे की आवाज निकाली जाती थी जो गैर कानूनी है और जिसके कारण आमजनों /महिलाओं/ बुजुर्गों को समस्या होती है। ऐसे समस्त मोटरसाइकिलांे को सीज किया गया है। इनसे भारी जुर्माना भी वसूला जा रहा है और अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।







Next Story
epmty
epmty
Top