नाम बदलकर दोस्ती, होटल में बुलाया, फिर हुआ हंगामा- FIR दर्ज

नाम बदलकर दोस्ती, होटल में बुलाया, फिर हुआ हंगामा- FIR दर्ज

मथुरा। सोशल मीडिया के माध्यम से नाम बदलकर दोस्ती करने के बाद आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा था। होटल का कमरा बुक किया और छात्रा को बुला लिया। जानकारी होते ही हिन्दू सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक पिछले महीने से किशोरी के पीछे पड़ा हुआ था। उसकी अश्लील तस्वीरें बनाकर उसको ब्लैकमेल कर रहा था। शुक्रवार को छाता के एक होटल में युवक ने खुद के आधार कार्ड से रूम बुक किया और छात्रा को बुला लिया। बताया जा रहा है कि होटल मालिक बिहार गया हुआ है। सूचना मिलने पर सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी संजीव दुबे का कहना है कि आरोपी मशर्रफ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीओ छाता गौरव त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी मुशर्रफ ने नाम बदलकर छात्रा से दोस्ती कीि थी। वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य ससुंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top