बदल दिये गये आधा दर्जन थानेदार-डीएसपी का भी हो गया ट्रांसफर

बदल दिये गये आधा दर्जन थानेदार-डीएसपी का भी हो गया ट्रांसफर

वाराणसी। पुलिस अधीक्षक की ओर से किए गए एक बड़े फेरबदल के अंतर्गत आधा दर्जन थानों में थानेदार बदल दिए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण पुलिस की 5 चौकियों पर भी नए प्रभारियों की तैनाती की गई है। बेहतर कामकाज के लिए किए गए ट्रांसफर एवं पोस्टिंग से अफसरों में खलबली सी मची हुई है।

शनिवार को वाराणसी ग्रामीण पुलिस के 6 थानों में नए थानेदारों की नियुक्तियां की गई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्य कांत त्रिपाठी की ओर से किए गए थानेदारों के फेरबदल के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कपसेठी वाराणसी ग्रामीण को अब प्रभारी निरीक्षक लोहता नियुक्त किया गया है। निरीक्षक राजेश सिंह को लोहता के प्रभारी निरीक्षक पद से हटाकर चौबेपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। चौबेपुर के थानाध्यक्ष उप निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र को अब वाराणसी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक का वाचक बनाया गया है।

उप निरीक्षक बैद्यनाथ सिंह सिंह को सिंधोंरा के थाना अध्यक्ष पद से हटाकर अब कपसेठी के नये थाना अध्यक्ष बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर मुन्ना राम को बड़ा गांव निरीक्षक अपराध से हटाकर राजा तालाब का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर राम आशीष राम को राजा तालाब थाना अध्यक्ष के पद से हटाकर चोलापुर थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक चंद्रदीप कुमार को चौकी प्रभारी दानगंज के पद से हटाकर जंसा थाने का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है।


इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा को जंसा प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाकर अब सिंधोरा थाने के प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। मुर्दहा चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश राय गौतम को एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना चौबेपुर के इंस्पेक्टर राम प्रकाश यादव अब रोहनिया में निरीक्षक अपराध नियुक्त किए गए हैं। निरीक्षक अवधेश तिवारी को थाना चोलापुर से हटाकर बड़ागांव थाने में निरीक्षक अपराध बनाया गया है।

इसी तरह उप निरीक्षक उमेश चंद्र विश्वकर्मा को चौकी प्रभारी कछंया रोड थाना मिर्जामुराद से हटाकर गोसाईपुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक के वाचक उपनिरीक्षक बब्बन सिंह अब कछंया रोड के चौकी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। उपनिरीक्षक कुलदीप मिश्र को गोसाईपुर के चौकी प्रभारी पद से हटाकर चौबेपुर थाने में भेजा गया है।

चौकी प्रभारी जंसा उप निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह को अब दानगंज का चौकी प्रभारी बनाया गया है। थाना फूलपुर में तैनात उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह को मुर्दहा का चौकी प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक इंदु कांत पांडे थाना सिंधोरा से हटाकर चौकी प्रभारी जनसा नियुक्त किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top