पति-पत्नी और दो बच्चों का कातिल सिरफिरा आशिक चंदन मुठभेड़ में हुआ घायल

पति-पत्नी और दो बच्चों का कातिल सिरफिरा आशिक चंदन मुठभेड़ में हुआ घायल

लखनऊ। बीते दिन उत्तर प्रदेश के अमेठी में पति-पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या करने वाले सिरफिरे आशिक चंदन वर्मा को एसटीएफ ने पहले गिरफ्तार कर अमेठी पुलिस को सौंप दिया था। घटनास्थल पर ले जाने के दौरान हत्या आरोपी ने दरोगा की पिस्तौल छीन कर भागने की कोशिश की जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और उसे घायल अवस्था में फिर से गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना इलाके के अहोरवा भवानी गांव में सुनील कुमार उसकी पत्नी पूनम भारती तथा दो मासूम बच्चियों सृष्टि और लाड़ो की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। एक साथ चार हत्या की घटना से अमेठी जिले में हड़कंप मच गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सुनील कुमार के परिवार से बात की थी तथा कई राजनीतिक पार्टियों ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया था।

एक साथ चार कत्ल की घटना के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ को इस मामले में लगाया गया जिसके बाद एसटीएफ ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए रायबरेली के रहने वाले चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। चंदन वर्मा की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो गया था कि चंदन वर्मा और सुनील कुमार की पत्नी पूनम भारती के बीच प्रेम प्रसंग पहले चल रहा था। बताया जाता है कि चंदन वर्मा पूनम भारती के प्रेम में पागलपन की हद तक चला गया था। इसी के चलते 18 अगस्त को रायबरेली शहर कोतवाली में पूनम भारती ने चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ करने तथा एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। दरअसल जब पूनम भारती को लगा कि वह उसकी जिंदगी में ज्यादा दखल दे रहा है तब पूनम भारती ने चंदन वर्मा से दूरियां बनाने शुरू कर दी यही से चंदन वर्मा के दिल और दिमाग में गुस्सा भरता चला गया।

बताया जाता है कि मृतक सुनील कुमार रायबरेली जिले के गदागंज थाना इलाके के सुदामापुर का रहने वाला था। वह पूनम भारती और चंदन वर्मा के प्रेम प्रसंग को देखते हुए अमेठी के अहोरवा भवानी गांव में आकर रहने लगा था। इसके बाद चंदन वर्मा ने पूनम भारती का पीछा नहीं छोड़ा और विवाद इतना बढ़ा की चंदन वर्मा ने एक साथ सुनील कुमार उसकी पत्नी पूनम भारती तथा दो बेटियों सृष्टि और लाडो को गोली मार कर हत्या कर दी थी।

इस हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। चंदन वर्मा के कब्जे से एक बुलेट मोटरसाइकिल तथा एक देसी पिस्टल भी बरामद हुई थी। बताया जाता है कि एसटीएफ ने चंदन वर्मा को अमेठी की शिव रतनगंज पुलिस के हवाले कर दिया था जब पुलिस उसे घटनास्थल की तरफ ले जा रही थी तब उसने पुलिस की गाड़ी मैं बैठे दरोगा मदन सिंह से उनकी सरकारी पिस्टल छीन कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जो चंदन वर्मा के पैर में गोली लगी तब पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार करते हुए सीएचसी पर भर्ती कराया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top