चली तबादला एक्सप्रेस- हुए PPS के तबादले- इन्हें यहां मिली तैनाती

चली तबादला एक्सप्रेस- हुए PPS के तबादले- इन्हें यहां मिली तैनाती

गाजियाबाद। कमिश्नर की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में पीपीएस अफसरों को बैठाकर इधर से उधर भेजा गया है। पीपीएस ज्ञान प्रकाश राय को अब मोदीनगर एसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को गाजियाबाद कमिश्नरेट में पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। कमिश्नर द्वारा आधा दर्जन से अधिक पीपीएस अफसरों को तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा गया है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी की गई पीपीएस अफसरों की तबादला सूची के मुताबिक पीपीएस ज्ञान प्रकाश राय को मोदीनगर एसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


पीपीएस रवि प्रकाश को अब अंकुर विहार का नया एसीपी नियुक्त किया गया है। शालीमार गार्डन एसीपी की जिम्मेदारी पीपीएस सूर्यबली मौर्य को सौंपी गई है। पीपीएस अफसर सलोनी अग्रवाल को वेवसिटी की नई एसीपी न्यूज़ की गई है। पीपीएस निमिष पाटिल को कोतवाली एसीपी का कार्यभार सौंपा गया है। एसीपी कार्यालय के पद पर पीपीएस रितेश त्रिपाठी की तैनाती की गई है। पीपीएस अफसर विवेक सिंह को एसीपी कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top