बाईस दिन में ही छीनी कुर्सी- कप्तान ने कोतवाल को किया लाइन हाजिर

बाईस दिन में ही छीनी कुर्सी- कप्तान ने कोतवाल को किया लाइन हाजिर

बिजनौर। कोतवाल बनाए गए इंस्पेक्टर की कुर्सी महज 22 दिन के भीतर ही छीन गई है। कप्तान ने 22 दिन पहले कोतवाल बनाए गए इंस्पेक्टर को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। काम के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में एक हेड कांस्टेबल को भी निलंबित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत नूरपुर थाने के कोतवाल धीरेंद्र गंगवार को लाइन में हाजिर होने का आदेश जारी किया है। जानकारी मिल रही है कि चोरी के मामले में 3 दिन पहले पकड़े गए युवक का पुलिस ने ना तो चालान करते हुए उसे अदालत में पेश किया था और ना ही उसे थाने से छोड़ा गया था।

इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह ने पुलिस अधीक्षक से की थी। कप्तान ने पूरे मामले की जांच सीओ से कराई और मामले को गंभीरता से लेते हुए नूरपुर कोतवाल को चार्ज लेने के केवल 22 दिन के भीतर लाइन में हाजिर होने का आदेश जारी कर दिया। इनके अलावा धामपुर थाने में डाक मुंशी के पद पर तैनात हेड कांस्टेबल मोनू को कप्तान ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

आरोप है कू निलंबित किया गया हेड कांस्टेबल अपने काम के प्रति लापरवाही दिखाने के साथ-साथ अनुशासनहीनता कर रहा था। इस मामले की जांच सीओ अफजलगढ़ को सौंपी गई है और उन्हें 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top