पशु चोर गिरोह का पर्दाफाश- मुठभेड़ में 8 गिरफ्तार-असलहा भी बरामद
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में बुढाना कोतवाली पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पशु चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मुठभेड़ के दौरान 8 पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलहा भी बरामद हुआ है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना विनय कुमार गौतम के नेतृत्व में 8 पशु चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी उस समय हुई है, जब बीती रात बुढ़ाना कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक मांगेराम कर्दम, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, उप निरीक्षक रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल निर्वेश कुमार, कांस्टेबल सैनी कुमार, कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल राजीव अत्री के साथ क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस दल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की ग्राम बिटावदा के पास स्थित हिमाचल झारखंडी होटल के समीप कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से मौजूद हैं।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर मौजूद बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी,। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए 8 बदमाशों मुकर्रम पुत्र इमामुद्दीन निवासी मदीना कॉलोनी नूरनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, एजाद पुत्र इस्लाम निवासी खरदौनी थाना इंचोली मेरठ, सलाउद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी बड़ी मिडवाइ थाना सरधना, साकिब पुत्र मंगलू निवासी बड़ी मिडवाई थाना सरधना, असगर पुत्र कलुआ निवासी बड़ी मिढवाई सरधना, अहमद शरीफ पुत्र बाबू निवासी बड़ी मिडवाई तथा इरशाद पुत्र शहजाद निवासी बड़ी मिडवाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इन बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा वह एक खोखा कारतूस के अलावा साथ चाकू बरामद हुए हैं। कोतवाली लाकर की गई छानबीन में पता चला कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अनेक थानों के भीतर मुकदमे दर्ज हैं।