2 घटनाओं को बेपर्दा करते हुए दबोचें आरोपी- अवैध असलहा बरामद
सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना सरसावा पुलिस ने लूट की 2 घटनाओं का का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर लुटेरे बाद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई 01 पल्सर मोटरसाइकिल, छीने गए चैन व कुण्डल व अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 11 मई 2022 को कस्बा सरसावा में एक महिला से अज्ञात बदमाशों द्वारा चैन छीनकर तथा दिनांक 20 मई 2022 को एक वृद्ध महिला उम्र करीब 95 वर्ष से अज्ञात बदमाशो द्वारा कुण्डल छीनकर सनसनी फैला दी थी, जिसके सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 192/2022 धारा 392 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 213/2022 पंजीकृत हुऐ थे, पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बाद पुलिस मुठभेड, सरसावा इब्राहिमी रोड पर मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल से आगे स्थित नाले की पुलिया के पास से अभियुक्तगण सचिन उर्फ आशू पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी ग्राम अलीपुरा थाना सरसावा जनपद सहारनपुर, शौकीन उर्फ सोल्ली पुत्र मुमताज निवासी ग्राम अलीपुरा थाना सरसावा सहारनपुर को समय करीब 17:20 बजे मय महिलाओ से छीने हुऐ चैन व कुण्डल व 02 अदद तमंचो व 2 खोखा व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त पल्सर 150 सीसी मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह, विकास सिंघल, हेड कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल रोहित मान, तरुण त्यागी शामिल रहे।