जूते पर लिखा था जातिसूचक शब्द, बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
बुलंदशहर। जाति सूचक शब्द लिखे जूतों ने गुलावठी के बाजार में अच्छा-खासा हंगामा खडा करवा दिया। बजरंग दल संयोजक की शिकायत पर पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद ही मामला शांत हो सका।
बजरंग दल के नगर संयोजक विशाल चौहान जनपद बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी में जीटी रोड पर टाउन स्कूल के निकट स्थित एक दुकान पर जूता खरीदने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि दुकान पर बिक्री के लिए रखें अधिकांश जूतों के नीचे जाति सूचक शब्द लिखा हुआ था। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोप है कि दुकानदार ने उनके साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। बजरंब दल संयोजक ने जब अभद्रता का विरोध किया तो हंगामा हो गया। शोर-शराबा के आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराने की कोशिशें की तो दुकानदार ने कहा कि वह इसी तरह जाति सूचक शब्द लिखे जूते ही बेचेगा।
इसी बीच हंगामें की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मारपीट व गाली-गलौच के आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया। बाद में बजरंग दल संयोजक विशाल चौहान की तहरीर पर पुलिस ने दुकानदार नासिर निवासी मौहल्ला रामनगर गुलावठी और जूते बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। पुलिस ने दुकानदार नासिर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई करेगी।