अश्लील फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल करने के आरोप में युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित एक किराना व्यवसाई की शिकायत पर व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अश्लील फोटो के नाम पर पैसे ऐंठने के मामले में एक युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपरेखा यादव ने बताया कि किराना व्यवसाई आरिफ खान की शिकायत पर अज्ञात युवती के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी गई है। शिकायत के मुताबिक किराना व्यवसाई ने फेसबुक पर एक महिला से मित्रता कर अपने मोबाइल नंबर का आदान प्रदान कर लिया था। कुछ दिनों पूर्व युवती ने वीडियो कॉल कर स्वयं के साथ उसके अश्लील फोटो का स्क्रीनशॉट ले लिया।
इसके बाद उसने ब्लैकमेल करने की नीयत से धमकी दी कि यदि वह उसे पैसे नहीं देगा तो वह उसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी। व्यापारी ने एक बार उसे 5 हजार रुपए दिए, किंतु फिर से मांग होने पर उसने पुलिस की शरण ली। एसडीओपी ने बताया कि इस तरह के गैंग की लोकेशन प्राप्त हो गई है और शीघ्र ही एक टीम भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
वार्ता