कंगना रनौत का विरोध करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ के खिलाफ प्रकरण दर्ज
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने बलवा करने और पुलिस पर हमला करने समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी ने आज बताया कि सारणी मार्ग के गुणवंत बाबा मंदिर के पास कल रात को प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने से रोकने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव एवं बेरिकेड्स तोड़कर पुलिसकर्मियों पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव से शाहपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल सोनी, पटवारी हरिओम चौरे, आरक्षक भजनलाल, विक्रम और धीरज घायल हो हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर रैली में शामिल कुछ ट्रैक्टरों को जप्त किया है। कांग्रेस नेता मनोज आर्य समेत अन्य प्रदर्शनकारियों पर बिना अनुमति रैली निकालने, बलवा करने, चक्काजाम करने, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों पर हमला करने, पथराव करने के अलावा शासकीय काम में बाधा उत्पन्न करने पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत ताप गृह सारणी के कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) एरिया में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ की करीब दस दिन से शूटिंग चल रही है। कंगना ने हाल ही में ट्वीट कर नए किसान कानून के खिलाफ दिल्ली में लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी की संज्ञा दी थी। इसके बाद कांग्रेस लगातार विरोध कर कंगना रनौत से किसानों से माफी मांगने की मांग कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर 12 फरवरी को भी जिले से बड़ी संख्या में सारणी पहुंचे कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया था। उस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों पर वाटर कैनन का उपयोग करने के बाद लाठीचार्ज भी किया था।