दुपट्टा खींचने पर छात्र की मौत मामला- अब एंटी रोमियो टीम सस्पेंड

दुपट्टा खींचने पर छात्र की मौत मामला- अब एंटी रोमियो टीम सस्पेंड

अंबेडकर नगर। साइकिल पर सवार होकर स्कूल से घर लौट रही छात्रा का शोहदों द्वारा दुपट्टा खींचने के बाद उसकी वाहन से कुचलकर हुई मौत के मामले में चल रहा कार्यवाही का सिलसिला अभी थमता हुआ नहीं लग रहा है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोपों के चलते गठित की गई थाने की एंटी रोमियो टीम को सस्पेंड कर दिया गया है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से साइकिल सवार छात्रा का शोहदों द्वारा दुपटटा खीचने के बाद उसके सडक पर गिरने के बाद वाहन से कुचलकर हुई लडकी की मौत के मामले में हंसवर थाने की एंटी रोमियो टीम को सस्पेंड कर दिया गया है। टीम में शामिल दरोगा एवं दो पुरुष तथा दो महिला कांस्टेबल के खिलाफ एसपी ने कार्यवाही करते हुए सभी को लाइन में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को थाना हंसवर के हीरापुर बाजार में हुई दिल दहलाने वाली घटना के तहत स्कूल से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही छात्रा के साथ बाइक सवार शोहदों द्वारा छेड़खानी करते हुए उसका दुपट्टा खींच लिया गया था। इस दौरान डिस बैलेंस हुई छात्रा सड़क पर जा गिरी थी और उसे एक वाहन ने कुचल दिया था, जिससे छात्रा की मौत हो गई थी।

इस मामले में थानेदार पहले ही सस्पेंड किया जा चुके हैं। दुपटटा खींचकर छात्रा को मौत के मुंह में धकेलने वाले शोहदो को भी पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। आज सोमवार को एंटी रोमियों टीम के निलंबन के बाद पुलिसकर्मियों के भीतर कार्यवाही का भय बना हुआ है।

epmty
epmty
Top