शिव शक्ति धाम डासना के महंत पर नफरती भाषण देने के मामले में मुकदमा

देहरादून। नफरती भाषण देने के मामले में शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद के महंत यति रामस्वरूपानंद गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डालनवाला थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर नफरती भाषण देने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा था। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार पुलिस ने इस वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया और वीडियो की जांच कराई, जिसमें पाया गया है कि यह वीडियो शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद के महंत यति रामस्वरूपानंद गिरी का है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद के महंत यति रामस्वरूपानंद गिरी पिछले दिनों देहरादून के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने समुदाय विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इस मामले में सब इंस्पेक्टर देवेंद्र गुप्ता की शिकायत पर डालनवाला थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।