नेहा पब्लिक स्कूल मामले में टीचर पर मुकदमा दर्ज- अफसर मौके पर
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में छात्र की पिटाई के मामले में नेहा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शनिवार को जिलाधिकारी मल्लप्पा बंगारी ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल में टीचर द्वारा कक्षा 5 के बच्चे को स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं से पिटवाने के मामले के वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 तथा 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि घटना की छानबीन के लिए मौके पर अफसरों की टीम भेजी गई है। उन्होंने जनपदवासियों से इस मामले मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वह छात्र की पहचान कहीं भी उजागर नहीं करें।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा है कि प्रशासन अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से सजग है और छात्र को पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर अन्य छात्रों से पिटवाने वाली टीचर के खिलाफ समुचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।