8 लोगों पर कोरोना एसओपी के उल्लंघन पर मामला दर्ज

8 लोगों पर कोरोना एसओपी के उल्लंघन पर मामला दर्ज

जम्मू । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के भद्रवाह तहसील में अपने-अपने गांवों की सड़क संपर्क मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे चार सरपंचों और एक सरकारी शिक्षक सहित कम से कम आठ लोगों पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के उल्लंघन को लेकर पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आज यहां बताया कि शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान की आधिकारिक यात्रा के दौरान यह विरोध प्रदर्शन किया गया था।

पुलिस ने कहा, "जिले में कोविड -19 प्रतिबंधों के उल्लंघन को लेकर चार सरपंचों और एक सरकारी शिक्षक सहित आठ आंदोलनकारी व्यक्तियों पर आज महामारी रोग अधिनियम 1997 के तहत मामला दर्ज किया गया है।"

उन्होंने कहा कि भद्रवाह तहसील की विभिन्न पंचायतों के स्थानीय लोगों ने अपने क्षेत्रों में सड़क संपर्क की मांग करते हुए भद्रवाह-पुल डोडा मार्ग पर जमा लगा दिया था।

प्रदर्शनकारियों ने उस समय सड़क पर जाम लगा दिया जब श्री खान भद्रवाह के आधिकारिक दौरे पर सार्वजनिक मुद्दों पर जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top