24 घंटे में मामले का पर्दाफाश-चोरी के स्क्रैप के साथ चोर गिरफ्तार

24 घंटे में मामले का पर्दाफाश-चोरी के स्क्रैप के साथ चोर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना सिखेड़ा पुलिस ने चोरी की वारदात का 24 घंटे के भीतर अनावरण कर चोर को शत प्रतिशत चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर अनावरण कर दिया है। बरामद किए गए माल की कीमत तकरीबन एक लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप और चाकू भी बरामद किया गया है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद की थाना सिखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के जौली रोड पर स्थित त्रिवेणी इंजीनियरिंग वर्क्स फैक्ट्री में हुई स्क्रैप की चोरी के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। सिखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव धंधेडा स्थित राजबाहे की पुलिया पर दबिश देते हुए गांव निराना निवासी आस मोहम्मद पुत्र शाहिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर त्रिवेणी इंजीनियरिंग वर्क्स चोरी किए गए तकरीबन 15 कुंतल लोहे के स्क्रैप को बरामद किया है। पुलिस ने आस मोहम्मद की वह टाटा पिकअप बोलेरो भी अपने कब्जे में ले ली है जो इस स्क्रैप की चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई थी। आरोपी आस मोहम्मद के पास से पुलिस को एक चाकू भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने घटना के संबंध में लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा बरामद किए गए चोरी के माल की कीमत तकरीबन 100000 रूपये होना बताई जा रही है।

epmty
epmty
Top