कारतूस सप्लायर BJP नेता गिरफ्तार- पुलिस ने भेजा जेल यात्रा पर

कारतूस सप्लायर BJP नेता गिरफ्तार- पुलिस ने भेजा जेल यात्रा पर

बरेली। कारतूसों की आपूर्ति करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर प्रभारी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। भाजपा नेता के बेटे ने अपने पिता को निर्दाेष बताते हुए क्षेत्राधिकारी को शिकायती चिट्ठी देकर मामले की जांच की मांग उठाई है। जनपद की हाफिजगंज थाना पुलिस ने इलाके के गांव औरंगाबाद के रहने वाले भाजपा के सेक्टर प्रभारी दिनेश कुमार को कारतूस सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता दिनेश कुमार 8 सितंबर की शाम को अपने बेटे शैलेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।

बेटे के मुताबिक रास्ते में गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उनकी घेराबंदी करते हुए तमंचे से उनके ऊपर फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से खुद को घिरा हुआ देखकर दबंग भाग गए।


इसी दौरान दबंग का एक जिंदा कारतूस मौके पर गिर गया। फायरिंग की सूचना डायल 112 पर दिए जाने के बाद कहा गया कि इस मामले की शिकायत थाने पर की जाए। भाजपा नेता कारतूस को अपने साथ थाने पर पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें थाने पर ही बैठा लिया और बाद में कारतूस बरामद होना दिखाकर भाजपा नेता को जेल भेज दिया। भाजपा नेता के बेटे शैलेंद्र ने सीओ को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। उधर क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने दावा किया है कि आरोपी भाजपा नेता दिनेश कुमार का बेटा झूठे आरोप लगा रहा है। आरोपी के पास से कारतूस बरामद होने पर ही उसे जेल भेजा गया है।

क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पुलिस ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर बरेली के हाफिजगंज इलाके के लेखराज को गिरफ्तार किया था। जिसमें वह अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए देखा गया था। जांच में पता चला कि वह पिस्टल अवैध थी और लेखराज भाजपा नेता दिनेश कुमार गंगवार से कारतूस लेता था।

Next Story
epmty
epmty
Top