बाप बेटे को बंधक बनाकर बढ़ई ने की थी लूट- इलाज ने बना दिया था कर्जदार

बाप बेटे को बंधक बनाकर बढ़ई ने की थी लूट- इलाज ने बना दिया था कर्जदार

मेरठ। ठेकेदार और उसके बेटे को बंधक बनाकर अंजाम दी गई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। पकड़े गए आरोपी ने बताया है कि बीमार बच्चे के इलाज की वजह से वह बुरी तरह से कर्जदार हो गया था। कर्ज उतारने के लिए ही उसे इस गैरकानूनी काम को अंजाम देना पड़ा है।

दरअसल महानगर के रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मधुबन कॉलोनी में रहने वाले कॉन्टैक्टर संदीप और उसके बेटे को 1 फरवरी को बंधक बनाते हुए 2 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूटपाट करने के बाद दोनों बदमाश आराम से अखबार पढ़ते हुए मौके से भाग निकले थे। बदमाशों के जाने के तकरीबन डेढ़ घंटे बाद बाथरूम में बंद पिता-पुत्र ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर खुद को बाहर निकाला था।

पुलिस ने लूट की इस घटना के सिलसिले में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले लकड़ी कारीगर जावेद को गिरफ्तार किया है। जावेद से पुलिस ने ठेकेदार के घर से लूटे गए 25000 रुपए, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि जावेद पीवीसी वॉल पैनल और फर्नीचर बनाने का काम करता है। 4 महीने पहले जावेद की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था। पिछले 3 महीने से जावेद का बेटा बीमार चल रहा है, अभी तक भी उसकी हालत बेहद खराब चल रही है। बच्चे के इलाज के लिए उसने रिश्तेदारों एवं दोस्तों से काफी पैसा ले लिया था। लेकिन उसके बच्चे को अभी तक आराम नहीं हो सका है। तकरीबन 200000 रुपए के कर्ज में डूबे जावेद के ऊपर जब कर्ज देने वालों ने पैसे वापसी का दबाव बनाया तो उसने लूट की घटना को अंजाम देने जैसा खतरनाक कदम उठा लिया। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने फिरोजाबाद में रहने वाले अपने बेटे सरवर को बुलावा भेजा और उसके साथ मिलकर ठेकेदार के घर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पकड़े गए जावेद का बेटा सरवर अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस लगातार भागदौड़ करते हुए उसके गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top