असंतुलित होकर नहर में जा समाई कार
हाथरस। सडक पर तेजी के साथ दौड रही कार नहर के पुल पर पहुंचते ही असंतुलित हो गई और रेलिंग तोड़ती नहर में समा गई। मामले को देख रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु करते हुए कार के साथ नहर में गिरे लोगों को किसी तरह से बाहर निकलवाया। गंभीरावस्था के चलते घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार की सवेरे राजस्थान के भरतपुर से कुछ लोग अस्थि विसर्जन के लिए टवेरा कार में सवार हुए थे। सोरों गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के लिये जा रहे लोगों की टवेरा कार जब सिकंदराराऊ क्षेत्र में स्थित नहर के पुल पर पहुंची तो अचानक चालक का कार के ऊपर से संतुलन बिगड़ गया। जिसकी चलते टवेरा कार पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। सवेरे के समय अपने काम धंधे पर जा रहे लोगों में इस हादसे को देखते ही अपना तफरी मच गई। ग्रामीणों द्वारा तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराए। क्रेन की सहायता से नहर में गिरी कार को बाहर निकाला गया। कार में 11 लोग सवार थे, जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया गया है। घटना को लेकर मौके पर काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। जिसे सुचारु करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।